खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें टीसीएस, इन्फोसिस, सन टीवी, एसीसी, एसबीआई और पीएनबी शामिल हैं।
टीसीएस - टाटा संस ब्लॉक कारोबार के जरिये टीसीएस में 1.48% हिस्सेदारी बेचेगी।
इन्फोसिस - कंपनी स्वेच्छा से यूरोनेक्स्ट पेरिस और यूरोनेक्स्ट लंदन से असूचीबद्ध होगी।
रिलायंस कम्युनिकेशंस - एनसीएलटी ने नये आदेश तक कंपनी की संपत्तियों की बिक्री पर रोक की अवधि बढ़ायी।
यूनियन बैंक - उच्च न्यायालय ने बैंक बकाया पर दिवालिया होने के कारण निम्बस कम्युनिकेशंस को बंद करने का आदेश दिया।
जेएसडब्ल्यू स्टील - जेएसडब्ल्यू स्टील ओवरसीज बॉन्ड के जरिये 100 करोड़ डॉलर जुटायेगी।
सन टीवी - कंपनी चालू वित्त वर्ष के चौथे अंतरिम लाभांश के लिए 2.50 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का भुगतान करेगी।
आंध्रा बैंक - बैंक ने स्टर्लिंग ग्रुप को 578 करोड़ रुपये का ऋण दिया हुआ है।
पीएनबी - घोटाले पर आईएमएफ ने सरकारी बैंकों में गवर्नेंस सुधार की बात कही।
यूनिटेक - उच्चतम न्यायालय ने कंपनी से संपत्तियों की सूची देने को कहा।
एसीसी और अंबुजा सीमेंट्स - कंपनियाँ मास्टर आपूर्ति करार करेंगी।
एसबीआई - बैंक 5 कंपनियों के खिलाफ 3,250 करोड़ रुपये के लिए एनसीएलटी का रुख करेगा। (शेयर मंथन, 13 मार्च 2018)
Add comment