देश की सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने अपने ऑनलाइन स्टोर में सैमसंग गैलेक्सी एस9 और गैलेक्सी एस9 प्लस पेश किये है।
उपभोक्ताओं को एयरटेल के स्टोर से इन स्मार्टफोनों को खरीदने पर मासिक प्लैन के साथ कम डाउन पेमेंट और त्वरित क्रेडिट सत्यापन तथा फाइनेंसिंग की सुविधा मिलेगी। एयरटेल के ऑनलाइन स्टोर से खरीदारी करने पर उपभोक्ता मोबाइल अपने घर ही प्राप्त कर सकते हैं।
गौरतलब है कि एयरटेल ऑनलाइन स्टोर पर सैमसंग गैलेक्सी एस9 के 64 जीबी वैरिएंट के लिए 9,900 रुपये और 256 जीबी वाले वैरिएंट के लिए 17,900 रुपये की डाउन पेमेंट के साथ ही 24 महीनों की मासिक 2,499 रुपये प्रति की किस्त होगी। वहीं गैलेक्सी एस9 प्लस के दोनों वैरिएंट के लिए डाउन पेमेंट गैलेक्सी एस9 के सामन ही हैं, मगर इसकी 24 महीनों की मासिक किस्त 2,799 रुपये की होगी।
बीएसई में एयरटेल का शेयर 420.70 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 418.00 रुपये पर खुला और 426.70 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। सवा 3 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 3.85 रुपये या 0.92% की कमजोरी के साथ 416.40 रुपये पर लेन-देन चल रही है। (शेयर मंथन, 16 मार्च 2018)
Add comment