प्रमुख दवा कंपनी डॉ रेड्डीज (Dr Reddys) को अमेरिकी दवाई नियामक यूएसएफडीए (USFDA) ने इसके हैदराबाद संयंत्र के लिए चार टिप्पणियाँ दी हैं।
यूएसएफडीए ने डॉ रेड्डीज के इस सयंत्र की जाँच आज पूरी की, जिसके बाद कंपनी को 4 टिप्पणियों सहित फॉर्म 483 सौंपा गया। कंपनी ने इन कमियों को नियत समय में निबटाने की बात कही है। मगर इस खबर का डॉ रेड्डीज का शेयर पर नकारात्मक असर पड़ा।
बीएसई में डॉ रेड्डीज का शेयर 2,183.20 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 2,183.00 रुपये पर खुला। इसमें शुरू से ही कमजोरी जारी रही, जिससे यह 2,119.70 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। कारोबार बंदी के आस-पास कंपनी के शेयरों में 29.20 रुपये या 1.34% की कमजोरी के साथ 2,154.00 रुपये पर लेन-देन चल रही है। (शेयर मंथन, 16 मार्च 2018)
Add comment