आज एनआईआईटी टेक (NIIT Tech) के शेयर भाव में 4% से अधिक की कमजोरी दर्ज की गयी।
कंपनी ने आज कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना के तहत 10 रुपये प्रति वाले 17,500 इक्विटी शेयर आवंटित किये, जिससे इसकी चुकता शेयर पूँजी बढ़ कर 61,45,61,240 रुपये हो गयी। मगर बाकी आईटी कंपनियों के शेयरों में गिरावट के साथ ही एनआईआईटी टेक भी नीचे फिसला।
बीएसई में एनआईआईटी टेक का शेयर 926.40 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 940.00 रुपये पर शुरुआत के बाद 877.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 42.70 रुपये या 4.61% की कमजोरी के साथ 883.70 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 19 मार्च 2018)
Add comment