आज 10 बजे के करीब बीएसई में सिप्ला (Cipla) का शेयर 523.00 रुपये के अपने एक महीने के निचले स्तर तक गिर गया।
मगर इसने अपने निचले स्तरों से वापसी की। सिप्ला के शेयर में गिरावट अमेरिकी दवा नियामक यूएसएफडीए (USFDA) द्वारा इसके गोवा संयंत्र के लिए टिप्पणियाँ जारी करने की खबर से आय़ी। यूएसएफडीए ने सिप्ला के गोवा संयंत्र की जाँच 22-25 जनवरी के दौरान की थी।
बीएसई में सिप्ला का शेयर 559.35 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले गिरावट के साथ 551.20 रुपये पर खुला। निचले स्तरों से संभलकर करीब साढ़े 11 बजे यह 6.35 रुपये या 1.14% की गिरावट के साथ 553.00 रुपये के भाव पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 20 मार्च 2018)
Add comment