
करीब सवा 11 बजे सेंसेक्स में 408 अंकों की गिरावट है, जबकि पीएनबी (PNB) 3.21% की कमजोरी दिखा रहा है।
96.45 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज 95.00 रुपये पर खुलने के बाद पीएनबी का शेयर इस समय 3.10 रुपये या 3.21% की कमजोरी के साथ 93.35 रुपये पर चल रहा है। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 231.60 रुपये औऱ निचला स्तर 91.30 रुपये रहा है। खबर है कि पिछले 10 सालों में पीएनबी ने मूल्यांकन और अनुसंधान फर्म आईसीआरए (ICRA) में करीब 2% हिस्सेदारी बेची है। पीएनबी ने 04 जुलाई 2008 से 21 मार्च 2018 के दौरान कंपनी के 3,40,000 शेयर बेचे हैं। (शेयर मंथन, 23 मार्च 2018)
Add comment