
देश की सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल (Bharti Airtel) असम और उत्तर-पूर्व में अपने विस्तार के लिए जरूरी निवेश करेगी।
कंपनी अपने नेटवर्क सुधार कार्यक्रम 'प्रोजेक्ट लीप' के तहत ग्रामीण और असंबद्ध क्षेत्रों तक सेवाएँ ले जाने के लक्ष्य के साथ अगले वित्त वर्ष के दौरान देश के इस हिस्से में 6,000 नये मोबाइल नेटवर्क स्थान तैयार करेगी। इससे क्षेत्र में एयरटेल के मोबाइल साइटों की संख्या 31% बढ़ कर 25,000 तक हो जायेगी।
उधर सेंसेक्स में भारी कमजोरी के बीच एयरटेल में भी गिरावट है। 415.25 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 410.00 रुपये पर खुलने के बाद एयरटेल का शेयर 405.40 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। 3.10 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 2.30 रुपये या 0.55% की कमजोरी के साथ 412.95 रुपये पर लेन-देन हो रही है। (शेयर मंथन, 23 मार्च 2018)
Add comment