
जल विद्युत उत्पादक सरकारी कंपनी एनएचपीसी (NHPC) ने 50 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना का शुभारंभ किया है।
यह परियोजना तमिलनाडु के थेनी/डिंडिगुल जिले में स्थित है।
दूसरी तरफ बीएसई में एनएचपीसी का शेयर पिछले बंद स्तर की तुलना में आज सपाट 26.45 रुपये पर खुला है। सपाट शुरुआत के बाद इसमें थोड़ी गिरावट आयी है। 10.55 बजे के आस-पास यह 0.15 रुपये या 0.57% की कमजोरी के साथ 26.30 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 26 मार्च 2018)
Add comment