केएनआर कंस्ट्रक्शन (KNR Construction) को एनएचएआई (NHAI) से 2,964.07 करोड़ रुपये के दो ठेके मिले हैं।
इनके तहत कंपनी को एनएच-140 पर चित्तूर से मल्लावरम तक की सड़क की 6-लेनिंग और एनएच-161 पर रामसनपल्ले से मंगलूर तक की 4-लेनिंग करनी है।
दूसरी तरफ 282.10 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज केएनआर कंस्ट्रक्शन का शेयर 295.00 रुपये पर खुला। तेज शुरुआत का बाद इसमें थोड़ी गिरावट आयी है। करीब साढ़े 11 बजे यह 1.00 रुपये 0.35% की मजबूती के साथ 283.10 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 27 मार्च 2018)
Add comment