भारतीय दवाई कंपनी ल्युपिन (Lupin) को अमेरिकी दवा नियामक यूएसएफडीए (USFDA) की मंजूरी मिल गयी है।
कंपनी को अमेरिकी बाजार में क्लोबेटसोल प्रोपियोनेट स्प्रे की बिक्री के लिए दवा नियामक ने हरी झंडी दिखायी है, जिसका इस्तेमाल प्लाक त्वचा रोग के इलाज में किया जाता है। ल्युपिन का यह उत्पाद गैल्डर्मा लैबोरेटरीज के क्लोबेक्स का जेनेरिक संस्करण है।
उधर बीएसई में बुधवार को ल्युपिन में कमजोरी आयी। ल्युपिन का शेयर 11.70 रुपये या 1.56% की गिरावट के साथ 736.40 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 1,470.00 रुपये और निचला स्तर 727.05 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 29 मार्च 2018)
Add comment