बर्जर पेंट्स (Berger Paints) के निदेशक मंडल ने कंपनी की एक विलय योजना को हरी झंडी दिखा दी है।
विलय योजना के तहत बीपी कोटिंग्स (Beepee Coatings) की सहायक कंपनी बीजेएन पेंट्स (BJN Paints) का बर्जर पेंट्स में विलय होना है। गौरतलब है कि बीपी कोटिंग्स भी बर्जर पेंट्स की ही एक सहायक कंपनी है। यह योजना 1 अप्रैल से प्रभाव में आ जायेगी।
दूसरी ओर बाजार में गिरावट के बावजूद बुधवार को बर्जर पेंट्स का शेयर 6.80 रुपये या 2.72% की मजबूती के साथ 256.45 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का ऊपरी स्तर 285.75 रुपये और निचला स्तर 229.00 रुपये का रहा है। (शेयर मंथन, 30 मार्च 2018)
Add comment