पुंज लॉयड (Punj Lloyd) को एनएचएआई (NHAI) से ओडिशा में एक सड़क परियोजना का कार्य मिला है।
कंपनी को 806 करोड़ रुपये का यह ठेका एनएच-5 (एनएच-16) पर टांगी से भुवनेश्वर तक के हिस्से की 6-लेनिंग के लिए मिला है। इस कार्य को 730 के भीतर पूरा किया जाना है।
उधर बुधवार को बीएसई में पुंज लॉयड का शेयर 0.85 रुपये या 4.75% की कमजोरी के साथ 17.05 रुपये पर बंद हुआ। जबकि पिछले 52 हफ्तों में यह 29.15 रुपये तक चढ़ा और 15.80 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 30 मार्च 2018)
Add comment