
टीवीएस मोटर (TVS Motor) के शेयर में आज 7% से अधिक की मजबूती आयी है।
टीवीएस के शेयर भाव में वृद्धि इसकी मार्च बिक्री बढ़ने से हुई है। मार्च 2017 में 2,56,341 इकाइयों के मुकाबले मार्च 2018 में टीवीएस ने 27% अधिक 3,26,659 इकाइयाँ बेचीं। इनमें टीवीएस की दोपहिया वाहन बिक्री 250,979 इकाई की तुलना में 25.8% बढ़ कर 315,765 इकाई रही, जबकि इसके तिपहिया वाहनों की बिकवाली में 103.2% औऱ निर्यात में 55% का इजाफा हुआ।
उधर बीएसई में आज टीवीएस मोटर के शेयर में तेजी का रुख देखने को मिला है। 616.95 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 622.30 रुपये पर खुलने के बाद यह सत्र के मध्य में 666.10 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। करीब सवा 3 बजे कंपनी के शेयरों में 44.70 रुपये या 7.25% की बढ़त के साथ 661.65 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 02 अप्रैल 2018)
Add comment