
कोल इंडिया (Coal India) अगले 2 महीनों में अपने प्रबंधकों के वेतन में बढ़ोतरी कर सकती है।
खबरों के अनुसार इस वेतन वृद्धि से कंपनी पर वार्षिक 1,000 करोड़ रुपये का अधिक भार पड़ेगा। प्रबंधकों के वेतन संशोधन का मामला कोल इंडिया में 01 जनवरी 2017 से लंबित है, जो अब अंतिम चरण में है। कंपनी के फैसले से 23,000 प्रबंधकों को लाभ होगा।
उधर बीएसई में कोल इंडिया का शेयर 276.60 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 276.65 रुपये पर खुला। साढ़े 11 बजे के आस-पास यह 0.80 रुपये या 0.29% की गिरावट के साथ 275.80 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 06 अप्रैल 2018)
Add comment