सरकारी कंपनी एनबीसीसी (NBCC) ने अपने इक्विटी शेयरों के उप-विभाजन का निर्णय लिया है।
कंपनी ने 2 रुपये प्रति वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर को 1 रुपये वाले 2 शेयरों में उप-विभाजित करने के लिए 26 अप्रैल को बतौर रिकॉर्ड तिथि तय किया है।
उधर बीएसई में एनबीसीसी का शेयर 206.95 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 207.00 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान इसका सर्वाधिक भाव 291.75 रुपये और निचला स्तर 171.35 रुपये रहा है। इसके बाद सवा 2 बजे के आस-पास एनबीसीसी के शेयरों में 0.25 रुपये या 0.12% की बढ़त के साथ 207.20 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 06 अप्रैल 2018)
Add comment