
देश की सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल (Bharti Airtel) आईपीएल (IPL) मैचों के स्थानों पर अपनी नेटवर्क क्षमता में 7 गुना तक वृद्धि करेगी।
कंपनी इसके लिए मैसिव एमआईएमओ (Massive MIMO) प्री-5जी तकनीकी का प्रसार करेगी, जिससे मौजूदा स्पेक्ट्रम पर नेटवर्क क्षमता में 5 से 7 गुना तक इजाफा होगा। जिन शहरों में उपभोक्ता एयरटेल की नयी तकनीक का फायदा उठा सकेंगे उनमें दिल्ली, मुम्बई, हैदराबाद, कोलकाता, मोहाली, इंदौर, जयपुर, बेंगलुरु और चेन्नई शामिल हैं। गौरतलब है कि एय़रटेल देश में मैसिव एमआईएमओ तकनीक की कारोबारी शुरुआत करने वाली कंपनी भी है।
दूसरी तरफ बीएसई में भारती एयरटेल का शेयर शुक्रवार को 8.55 रुपये या 2.17% की मजबूती के साथ 385.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 565.00 रुपये और निचला स्तर 333.25 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 07 अप्रैल 2018)
Add comment