वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) के लिए वित्त वर्ष 2017-18 ट्रैक्टर बिक्री के मामले में सर्वश्रेष्ठ रहा।
महिंद्रा ने 2016-17 के मुकाबले 2017-18 में 22% अधिक 3,19,468 ट्रैक्टर बेचे, जिनमें कंपनी ने घरेलू बाजार में 3,04,019 इकाइयों की बिक्री की। गौरतलब है कि घरेलू ट्रैक्टर बाजार में महिंद्रा की बाजार हिस्सेदारी 42.9% है।
उधर बीएसई में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा का शेयर 786.75 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 790.00 रुपये पर खुला। मगर हरे निशान में खुलने के बाद इसमें गिरावट का रुख देखने को मिला है। पौने 11 बजे के आस-पास महिंद्रा का शेयर 4.40 रुपये या 0.56% की गिरावट के साथ 782.35 रुपये के भाव पर है। (शेयर मंथन, 12 अप्रैल 2018)
Add comment