
डीटीएच (DTH) सेवा प्रदाता डिश टीवी (Dish TV) के शेयर में आज 3.5% से अधिक की मजबूती आयी है।
डिश टीवी के शेयर में मजबूती प्रमोटर कंपनियों द्वारा शेयरधारकों से 26% अतिरिक्त हिस्सेदारी खऱदीने के प्रस्ताव की खबर से आयी है। प्रमोटर कंपनियों ने इस हिस्सेदारी के बदले 3,701 करोड़ रुपये की पेशकश की है।
उधर बीएसई में डिश टीवी का शेयर 73.80 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 75.20 रुपये पर खुला और 78.20 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। करीब 12 बजे डिश टीवी के शेयरों में 2.70 रुपये या 3.66% की मजबूती के साथ 76.50 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 12 अप्रैल 2018)
Add comment