अंतरराष्ट्रीय ईपीसी कॉन्ट्रैक्टर सेवा प्रदाता पुंज लॉयड (Punj Lloyd) के शेयर में आज करीब 4% की मजबूती आयी है।
कंपनी ने अदाणी ग्रुप (Adani Group) और अमेरिका की रेव गियर्स (Rave Gears) के साथ करार किया, जिसका असर इसके शेयर पर देखने को मिला। तीनों पक्षों के बीच यह करार भारत में एयरोस्पेस और रक्षा क्षेत्र के लिए उच्च परिशुद्धता गियरों के डिजाइन और उत्पादन के लिए हुआ है।
बीएसई में पुंज लॉयड का शेयर 18.10 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 18.90 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 19.25 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। करीब 1 बजे कंपनी के शेयरों में 0.70 रुपये या 3.87% की मजबूती के साथ 18.80 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 12 अप्रैल 2018)
Add comment