आईडीबीआई कैपिटल ने टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (Tata Consultancy Services) या टीसीएस (TCS) के तिमाही नतीजों को अपने अनुमानों के मुताबिक माना है।
2017-18 की चौथी तिमाही के इन नतीजों पर आईडीबीआई कैपिटल के उर्मिल शाह ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि कंपनी ने डिजिटल सॉल्यूशन में अच्छी तेजी दिखायी है। इस कारोबार में नियत मुद्रा (सीसी) आधार पर तिमाही-दर-तिमाही 10.2% और साल-दर-साल 42.8% की उछाल दर्ज हुई है और इसका सालाना कारोबार अब लगभग 5 अरब डॉलर का हो गया है।
चौथी तिमाही में टीसीएस की आमदनी डॉलर में तिमाही-दर-तिमाही 3.9% बढ़ी है, जबकि नियत मुद्रा के आधार पर इसमें 2% बढ़त हुई है। इसे आईडीबीआई कैपिटल ने अनुमानों के अनुरूप बताया है। हालाँकि एबिट मार्जिन 0.22% अंक सुधर कर 25.4% पर पहुँचने को इस ब्रोकिंग फर्म ने अपने पूर्वानुमान से कुछ कम बताया है। इन तिमाही नतीजों में कंपनी की प्रति शेयर आय (ईपीएस) तिमाही-दर-तिमाही 5.7% बढ़ कर 36.1 रुपये रही है और यह भी अनुमानों के मुताबिक ही है। इन नतीजों के साथ ही टीसीएस ने 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने की भी घोषणा की है।
आईडीबीआई कैपिटल ने यह भरोसा जताया है कि 2018-19 के दौरान टीसीएस दिग्गज आईटी कंपनियों में से आमदनी में सबसे अच्छी वृद्धि दर्ज कर सकेगी। इसने आकलन किया है कि 2018-20 के वित्त वर्षों में टीसीएस की डॉलर आमदनी में 11.1% और ईपीएस में 13.3% की वार्षिक चक्रवृद्धि (सीएजीआर) दर से बढ़ोतरी होगी।
आईडीबीआई कैपिटल ने टीसीएस के शेयर को निचले भावों पर जमा (एकम्युलेट) करने की सलाह दी है और इसका नया लक्ष्य भाव 3,462 रुपये रखा है। यह लक्ष्य 2019-20 की अनुमानित ईपीएस पर 20 पीई अनुपात के आधार पर है।
टीसीएस के तिमाही नतीजे कल बाजार बंद होने के बाद पेश हुए थे। इन नतीजों के बाद आज सुबह टीसीएस के शेयर में जोरदार तेजी दिख रही है। सुबह करीब 10.40 बजे बीएसई में टीसीएस का शेयर भाव 161.95 रुपये या 5.08% की जबरदस्त उछाल के साथ 3,352.60 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 20 अप्रैल 2018)
Add comment