आदित्य बिड़ला ग्रुप (Aditya Birla Group) की आइडिया पेमेंट्स बैंक (Idea Paymenets Bannk) में 15-20% हिस्सेदारी बेच कर 200 करोड़ रुपये जुटाने की खबर है।
आदित्य बिड़ला नुवो, जिसकी पेमेंट बैंक में 49% हिस्सेदारी है, दो महीने पुराने उद्यम के लिए 1,000 करोड़ रुपये के मूल्यांकन करने का उद्देश्य है।
उधर 157.15 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 156.55 रुपये पर खुलने के बाद एक सीमित दायरे में रहा है। करीब सवा 12 बजे कंपनी के शेयरों में 0.75 रुपये या 0.48% की कमजोरी के साथ 156.40 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 20 अप्रैल 2018)
Add comment