
आवास वित्त कंपनी डीएचएफएल (DHFL) के निदेशक समूह की बैठक 30 अप्रैल को होगी।
उस बैठक में गैर-परिवर्तनीय डिबेंचरों के सार्वजनिक तौर पर जारी कर पूँजी जुटाने के मामले पर विचार किया जायेगा। इस खबर से डीएचएफएल के शेयर में करीब 3% की मजबूती आयी है।
बीएसई में डीएचएफएल का शेयर 608.55 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 612.00 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 634.75 रुपये तक चढ़ा। इसके बाद करीब 11.20 बजे कंपनी के शेयरों में 17.90 रुपये या 2.94% की बढ़ोतरी के साथ 626.45 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 26 अप्रैल 2018)
Add comment