
रिलायस कैपिटल (Relance Capital) की सहायक कंपनी रिलायंस होम फाइनेस (Reliance Home Finance) ने 2021 तक 50,000 करोड़ रुपये की एयूएम प्राप्त करने का लक्ष्य रखा है।
31 मार्च 2018 को साल दर साल आधार पर 47% बढ़ कर कंपनी की एयूएम 16,379 करोड़ रुपये की रही। रिलायंस होम फाइनेस ने अपना नेटवर्क 54 शहरों में 125 जगहों तक बढ़ा लिया है, जिसमें इसके क्लाइंट अकाउंट 45,000 हजार से अधिक हैं।
बीएसई में रिलायंस होम फाइनेस का शेयर 64.10 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 65.45 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 64.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। सीमित दायरे में कारोबार करते हुए करीब 12 बजे कंपनी के शेयरों में 0.35 रुपये या 0.55% की हल्की बढ़त के साथ 64.45 रुपये पर कारोबार हो रहा है। वहीं रिलायंस कैपिटल का शेयर 2.05 रुपये या 0.48% की कमजोरी के साथ 424.60 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 26 अप्रैल 2018)
Comments