
टावर कंपनियाँ भारती इन्फ्राटेल (Bharti Infratel) और इंडस टावर्स (Indus Towers) विलय पर सहमत हो गयी हैं।
इन दोनों के विलय से चाइना टावर के बाद 1,460 करोड़ डॉलर की विश्व की दूसरी सबसे बड़ी टावर कंपनी तैयार होगी। नयी कंपनी के भारत भर में 1,63,000 टावर होंगे। भारती एयरटेल और वोडाफोन संयुक्त रूप से संयुक्त फर्म का नियंत्रण करेंगी। हालाँकि इस खबर से भारती इन्फ्राटेल कमजोर स्थिति में है।
बीएसई में भारती इन्फ्राटेल का शेयर 325.90 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 329.00 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 310.80 रुपये के निचले भाव तक गिरा। करीब 12.55 बजे कंपनी के शेयरों में 10.00 रुपये या 3.07% की कमजोरी के साथ 315.90 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 26 अप्रैल 2018)
Add comment