पीसी ज्वेलर (PC Jeweller) के शेयर में लगातार पाँचवें दिन गिरावट दर्ज की गयी।
बीएसई में पीसी ज्वेलर का शेयर 244.25 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में गिरावट के साथ 237.70 रुपये पर खुला। आज इसका ऊपरी स्तर 252.30 रुपये और निचला स्तर 207.65 रुपये रहा। सत्र के अंत में कंपनी का शेयर 7.25 रुपये या 2.97% की कमजोरी के साथ 237.00 रुपये के भाव पर बंद हुआ। दरअसल खबर थी कि पीसी ज्वेलर के प्रमोटरों ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी घटायी है। इस खबर को कल कंपनी ने खारिज कर दिया था। इसके बावजूद आज फिर यह कमजोर हुआ। (शेयर मंथन, 26 अप्रैल 2018)
Add comment