
खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, मारुति सुजुकी, ऐक्सिस बैंक, टीसीएस, टाटा स्टील और आईटीसी शामिल हैं।
आज तिमाही नतीजे - रिलायंस इंडस्ट्रीज, मारुति सुजुकी, बंधन बैंक, इक्विटास होल्डिंग्स, आईडीएफसी, नाल्को, आरबीएल बैंक, श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस, सुंदरम फाइनेंस
एलऐंडटी फाइनेंस - कंपनी प्राइम ऋण दर में 15 आधार अंकों की बढ़ोतरी कर दी है।
ऐक्सिस बैंक - प्रोविजन में तीन गुना बढ़ने से ऐक्सिस बैंक को चौथी तिमाही में 2,189 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।
एसबीआई लाइफ - कंपनी का तिमाही मुनाफा 13% बढ़ कर 381.2 करोड़ रुपये रहा।
बायोकॉन - कंपनी ने 1 रुपये प्रति शेयर का लाभांश प्रस्तावित किया है।
रिलायंस कैपिटल - कंपनी का चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 36% बढ़ कर 428 करोड़ रुपये पर पहुँच गया।
सीएंट - सीएंट ने बेल्जियम की ऐनसेमएनवी को 1.7 करोड़ डॉलर में खरीद लिया।
एस्सेल प्रोपैक - कंपनी ने 1:1 के अनुपात में इक्विटी शेयरों के बदले बोनस शेयर जारी करने की घोषणा की।
इन्फोसिस - इन्फोसिस ने इंडियानापोलिस में 1,000 नौकरियाँ तैयार करने के लिए नये प्रशिक्षण केंद्र की घोषणा की।
थर्मेक्स - कंपनी को ट्रॉम्बे में कैप्टिव कॉजनरेशन संयंत्र स्थापित करने के लिए 279 करोड़ रुपये का दोबारा ठेका मिला।
टाटा मेटालिक्स - कंपनी का चौथी तिमाही का मुनाफा 41% की बढ़त के साथ 54 करोड़ रुपये रहा।
टीसीएस - टीसीएस ने टेक्सास, अमेरिका में कारोबार का विस्तार किया।
आईटीसी - आईटीसी ने नीति (NITI) के साथ 2 लाख किसानों को आय बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण देने हेतू करार किया।
टाटा स्टील - टाटा स्टील को भूषण स्टील को खरीदने के लिए सीसीआई की मंजूरी मिली। (शेयर मंथन, 27 अप्रैल 2018)
Add comment