
वित्त वर्ष 2016-16 की चौथी तिमाही के मुकाबले 2017-18 की समान अवधि में रिलायंस कैपिटल (Reliance Capital) के मुनाफे में 2.63% की हल्की वृद्धि हुई।
कंपनी का मुनाफा 417 करोड़ रुपये से बढ़ कर 428 करोड़ रुपये रहा। हालाँकि इस दौरान रिलायंस कैपिटल की शुद्ध आमदनी 5,033 करोड़ रुपये से 0.65% की बेहद मामूली गिरावट के साथ 5,000 करोड़ रुपये रह गयी।
उधर बीएसई में रिलायंस कैपिटल के शेयर ने 427.15 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में मजबूती के साथ 436.00 रुपये पर शुरुआत की। हरे निशान में खुलने के बाद यह थोड़ा और मजबूत हुआ। 10.35 के करीब यह 9.85 रुपये या 2.31% की मजबूती के साथ 437.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 27 अप्रैल 2018)
Add comment