आरबीएल बैंक (RBL Bank) के वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही के मुनाफे में साल दर साल आधार पर 36.87% की बढ़त हुई।
कारोबारी साल 2016-17 की अंतिम तिमाही के मुकाबले ही बैंक की कुल आमदनी में 25.49% की बढ़त आयी। आरबीएल बैंक का शुद्ध लाभ 130.13 करोड़ रुपये से बढ़ कर 178.12 करोड़ रुपये और आमदनी 1,222.87 करोड़ रुपये के मुकाबले 1,534.69 करोड़ रुपये रही। इस दौरान बैंक का एनपीए अनुपात 20 आधार अंकों की बढ़त के साथ 1.4% और प्रोविजन 37.5% बढ़ कर 112.86 करोड़ रुपये के रहे।
उधर बीएसई में आरबीएल बैंक का शेयर 519.75 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में मजबूती के साथ 524.50 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान इसका ऊपरी स्तर 545.00 रुपये रहा।सत्र के अंत में बैंक का शेयर 16.45 रुपये या 3.16% की मजबूती के साथ 536.20 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 27 अप्रैल 2018)
Add comment