साल दर साल आधार पर 2017-18 की जनवरी-मार्च तिमाही में आईडीएफसी (IDFC)
के मुनाफे में 98.8% की गिरावट आयी। कारोबारी साल 2016-17 की समान तिमाही में 134.80 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी का मुनाफा घट कर केवल 1.56 करोड़ रुपये रह गया। हालाँकि इस बीच आईडीएफसी की शुद्ध आमदनी 2,571.44 करोड़ रुपये से 2.75% बढ़ कर 2,642.25 करोड़ रुपये रही।
पूरे वरेष के मुनाफे की बात करें तो आईडीएफसी का वार्षिक शुद्ध लाभ 699.09 करोड़ रुपये से 16% घट कर 589.65 करोड़ रुपये रह गया, जबकि कंपनी की शुद्ध आमदनी 10,392.52 करोड़ रुपये से 6.78% बढ़ कर 11,097.98 करोड़ रुपये रही।
दूसरी ओर बीएसई में आईडीएफसी का शेयर शुक्रवार को 1.45 रुपये या 2.61% की मजबूती के साथ 57.00 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 68.00 रुपये औऱ निचला स्तर 48.25 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 28 अप्रैल 2018)
Add comment