कारोबारी साल 2016-17 की चौथी तिमाही के मुकाबले 2017-18 की समान अवधि में डीएचएफएल (DHFL) का मुनाफा 25.8% बढ़ा।
कंपनी ने 248.3 करोड़ रुपये के मुकाबले 312.4 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया। कंपनी के तिमाही नतीजे जानकारों के अनुमानों के मुताबिक रहे, जिनमें इसकी शुद्ध आमदनी 2,375.4 करोड़ रुपये से 18% बढ़ कर 2,802 करोड़ रुपये और शुद्ध ब्याज आमदनी 24.4% बढ़ कर 667 करोड़ रुपये रही।
तिमाही दर तिमाही आधार पर आवासीय ऋण कंपनी की एसेट क्वालिटी स्थिर रही, जबकि कुल गैर-व्यवसायी संपत्तियाँ 0.96% पर बरकरार रहीं। हालाँकि डीएचएफएल के संपत्ति प्रबंधन में तिमाही आधार पर 9.7% और वार्षिक आधार पर 32.9% का इजाफा हुआ। इसके अलावा कंपनी के ऋण आवंटन में अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के मुकाबले 45.4% और 2017 की जनवरी-मार्च तिमाही के मुकाबले 81.3% की वृद्धि दर्ज की गयी।
बीएसई में डीएचएफएल का शेयर 634.30 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 640.00 रुपये पर खुला और सत्र के मध्य में 657.70 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। अंत में कंपनी का शेयर 6.30 रुपये या 0.99% की मजबूती के साथ 640.60 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 30 अप्रैल 2018)
Add comment