आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) ने सीबीआई द्वारा 9 करोड़ डॉलर के घोटाले की जाँच के संबंध में स्पष्टीकरण जारी किया है।
हाल ही में मीडिया में एक खबर आयी थी कि सीबीआई ने एयरसेल के प्रमोटर सी शिवाशंकरण की फर्मों के खिलाफ आईडीबीआई बैंक के साथ किये 600 करोड़ रुपये के ऋण घोटाले में मामला दर्ज किया है। इस खबर के बारे में बीएसई ने बैंक ने से स्पष्टीकऱण माँगा था। इस संबंध में स्पष्टीकऱण देते हुए बैंक ने कहा है कि इसने फरवरी 2014 में ऐक्सेल सनशाइन को ऋण दिया था, जो कि दिसंबर 2015 में एनपीए बन गया। इसके बाद आईडीबीआई बैंक ने कर्जदार से अगस्त 2016 में बकाया राशि प्राप्त करने के लिए कार्रवाई शुरू की।
इसी संबंध में अब सीबीआई बैंक द्वारा दिये गये ऋण से संबंधित कुछ कागजों की जाँच कर रही है। सीबीआई ने बैंक के इस मामले को संभालने वाले वरिष्ठ अधिकारियों से भी बातचीत की है। आईडीबीआई बैंक ने कहा है कि इसके अफसर जाँच अधिकारियों को आवश्यक जानकारी और स्पष्टीकरण मुहैया करवा रहे हैं।
दूसरी ओर बीएसई में आईडीबीआई बैंक का शेयर सोमवार को 1.15 रुपये या 1.71% की कमजोरी के साथ 66.15 रुपये पर बंद हुआ। जबकि इसके 52 हफ्तों का शिखर 89.80 रुपये और तलहटी 50.25 रुपये पर रही है। (शेयर मंथन, 01 मई 2018)
Add comment