अदाणी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) के निदेशक मंडल की बैठक 10 मई को होगी।
उस बैठक में तिमाही वित्तीय नतीजों पर विचार और मान्य किये जाने के साथ ही प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी किये जाने पर चर्चा होगी। इसके अलावा इक्विटी शेयर / क्यूआई के जरिये परिवर्तनीय बॉन्ड / जीडीआर / एडीआर / एफसीसीबी / एफसीईबी या परिवर्तनीय प्रतिभूति जारी करके पूँजी जुटाने पर भी विचार किया जायेगा।
वहीं बीएसई में अदाणी ट्रांसमिशन का शेयर सोमवार को 0.55 रुपये या 0.32% की हल्की कमजोरी के साथ 168.95 रुपये पर बंद हुआ। जबकि इसके 52 सप्ताहों का सर्वाधिक भाव 252.00 रुपये और निचला स्तर 70.70 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 01 मई 2018)
Add comment