
टीवीएस मोटर (TVS Motor) की कुल अप्रैल बिक्री में साल दर साल आधार पर 24% की बढ़ोतरी हुई है।
कंपनी ने अप्रैल 2017 में 2,46,310 वाहनों के मुकाबले 2018 के समान महीने में 3,04,795 वाहन बेचे। वार्षिक आधार पर ही टीवीएस मोटर की कुल दोपहिया वाहन बिक्री 21.7% अधिक 2,93,418 इकाई, घरेलू दोपहिया वाहन बिक्री 17.6% बढ़ कर 2,41,604 इकाई, स्कूटरों की बिकवाली 9.6% बढ़त के साथ 81,443 इकाई और मोटरसाइकिल बिक्री 31.8% ज्यादा 1,31,704 इकाई रही।
साथ ही टीवीएस मोटर का कुल निर्यात 53.6% की वृद्धि के साथ 61,798 इकाई और तिपहिया वाहनों की बिकवाली 5,303 इकाई से 114.5% बढ़ कर 11,377 इकाई रही।
बीएसई में टीवीएस मोटर का शेयर सोमवार को 0.50 रुपये या 0.07% की मामूली गिरावट के साथ 667.75 रुपये पर बंद हुआ। जबकि इसके 52 सप्ताहों का सर्वाधिक भाव 794.90 रुपये और निचला स्तर 490.30 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 01 मई 2018)
Add comment