आवासीय ऋणप्रदाता कंपनी डीएचएफएल (DHFL) ने 15,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनायी है।
कंपनी यह पूँजी गैर-परिवर्तनीय डिबेंचरों के माध्यम से जुटायेगी, जिसके लिए इसने बाजार नियामक सेबी (SEBI) से भी मंजूरी माँगी है। प्रति 1,000 रुपये मूल कीमत वाले डिबेंचरों से प्राप्त पूँजी को डीएचएफएल अपने ऋण कारोबार को सहारा देने में लगायेगी।
इस खबर के बीच डीएचएफएल का शेयर सकारात्मक स्थिति में है। 623.30 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 623.00 रुपये पर खुला और 628.35 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। इसके बाद करीब 11 बजे 2.85 रुपये या 0.46% की मजबूती के साथ 626.15 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 09 मई 2018)
Add comment