2017 की जनवरी-मार्च तिमाही में 94.90 करोड़ रुपये के मुकाबले 2018 की समान अवधि में अदाणी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) ने 58.5% अधिक 150.27 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।
हालाँकि इस दौरान कंपनी की शुद्ध आमदनी 834.5 करोड़ रुपये से 3% गिर कर 809.9 करोड़ रुपये रह गयी। कंपनी के तिमाही वित्तीय नतीजे जानकारों के अनुमान के मुताबिक रहे, जिनमें इसका एबिटा 6.6% बढ़ कर 490.6 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 544 आधार अंकों की बढ़त के साथ 60.6% रहा।
वहीं कंपनी की परिचालन प्रदर्शन नेटवर्क उपलब्धता 99.83% से 100% और ट्रांसमिशन कारोबार के लिए परिचालन एबिटा मार्जिन 91% रहा। अच्छे परिणामों से अदाणी ट्रांसमिशन का शेयर अंतिम 15 मिनटों में ऊपर चढ़ा।
दूसरी तरफ बीएसई में अदाणी ट्रांसमिशन का शेयर 163.70 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 165.50 रुपये पर खुला। हल्की बढ़त के साथ शुरुआत के बाद यह अधिकतर समय लाल निशान में रहा। नतीजों की घोषणा के बाद कंपनी का शेयर 174.00 रुपये का ऊपरी स्तर छू कर कारोबार के अंत में 5.25 रुपये या 3.21% की तेजी के साथ 168.95 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 10 मई 2018)
Add comment