खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें अदाणी ट्रांसमिशन, एशियन पेंट्स, पीसी ज्वेलर, अदाणी एंटरप्राइजेज, अपोलो टायर्स और एनबीसीसी शामिल हैं।
आज तिमाही नतीजे - स्पाइसजेट, केनरा बैंक, देना बैंक, जिलेट इंडिया, ग्रेफाइट इंडिया, गुजरात गैस, इलाहाबाद बैंक, हैवेल्स, एनडीटीवी, नीलकमल, सिकाल लॉजिस्टिक्स, टाटा ग्लोबल बेवरेजेज और यूको बैंक
टाइटन - कंपनी का मुनाफा 71% की उछाल के साथ 304 करोड़ रुपये रहा।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया : प्रावधानों में तेजी से बढ़ोतरी पर बैंक को 2,583.4 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।
ल्युपिन - कंपनी ने कॉर्कल बोन ऐंड बीउटी सप्लीमेंट लॉन्च किया है।
जी एंटरटेनमेंट - कंपनी का मुनाफा 85% घट कर 230.64 करोड़ रुपये रह गया।
अदाणी ट्रांसमिशन - अदाणी ट्रांसमिशन बॉन्ड के माध्यम से 5,000 करोड़ रुपये जुटायेगी।
एशियन पेंट्स - चौथी तिमाही में सालाना आधार पर एशियन पेंट्स का मुनाफा 3% बढ़ कर 496 करोड़ रुपये रहा।
पीसी ज्वेलर - कंपनी 350 रुपये के भाव पर शेयरों की वापस खरीद तय की है।
एम्फैसिस - साल दर साल आधार पर एम्फैसिस का मुनाफा 29% अधिक 237 करोड़ रुपये रहा।
अदाणी एंटरप्राइजेज - अदाणी एंटरप्राइजेज का जनवरी-मार्च तिमाही मुनाफा 17% घट कर 181 करोड़ रुपये रह गया।
अपोलो टायर्स - अपोलो टायर्स का अप्रैल-जून मुनाफा 9.58% बढ़ कर 250 करोड़ रुपये हो गया।
एनबीसीसी - एनबीसीसी को गुजरात में 7 बस टर्मिनलों के विकास की निगरानी का कार्य मिला। (शेयर मंथन, 11 मई 2018)
Add comment