वित्त वर्ष 2016-17 की चौथी तिमाही की तुलना में 2017-18 की समान अवधि में देश की प्रमुख ग्रेफाइट इलेक्ट्रोड उत्पादक ग्रेफाइट इंडिया (Graphite India) का मुनाफा 632.2% और शुद्ध आमदनी 224.6% बढ़ी।
कंपनी का मुनाफा 61.97 करोड़ रुपये के मुकाबले 453.72 करोड़ रुपये रहा। साथ ही ग्रेफाइट इलेक्ट्रोड कारोबार में बेहतर वसूली औऱ बिक्री मात्रा बढ़ने से कंपनी की शुद्ध आमदनी 397.46 करोड़ रुपये की तुलना में 224.6% की बढ़त के साथ 1,212.22 करोड़ रुपये रही। इस दौरान ग्रेफाइट इंडिया का एबिटा 14.7 करोड़ रुपये की तुलना में 4448.3% जबरदस्त उछाल के साथ 668.56 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 5,122 आधार अंकों की बढ़ोतरी के साथ 55.2% रहा।
गौरतलब है कि ग्रेफाइट इंडिया के मुख्य कारोबारों में से ग्रेफाइट और कार्बन पाइप बिक्री 360.1 करोड़ रुपये से 219.8% अधिक 1,151.6 करोड़ रुपये और जीआरपी पाइप बिक्री 77.7% के इजाफे के साथ 40.6 करोड़ रुपये रही।
शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद वित्तीय नतीजों की घोषणा के कारण ग्रेफाइट इंडिया के शेयर पर शानदार नतीजों का कोई असर नहीं पड़ सका। शुक्रवार को यह 14.50 रुपये या 1.94% की कमजोरी के साथ 731.30 रुपये पर बंद हुआ। पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का ऊपरी स्तर 908.00 रुपये और निचला स्तर 103.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 12 मई 2018)
Add comment