खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें केनरा बैंक, भारती एयरटेल, फेडरल बैंक, ग्रेफाइट इंडिया, जेबीएम ऑटो और गोदरेज एग्रोवेट शामिल हैं।
तिमाही नतीजे आज - हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज हिंदुस्तान शुगर, हिंदुस्तान ऑयल एक्सप्लोरेशन, जेके सीमेंट, ओमैक्स ऑटो, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, एबॉट इंडिया, क्यूपिड, जेके पेपर, पोलारिस कंसल्टिंग और साउथ इंडियन बैंक
केनरा बैंक - प्रावधानों में तीखी वृद्धि से बैंक का शुद्ध घाटा 4,859 करोड़ रुपये हो गया।
जेबीएम ऑटो - कंपनी ने जय भारत मारुति और ओगिहारा (थाईलैंड) के साथ करार किया।
फेडरल बैंक - बैंक और इसकी इकाई ने इक्विटी शेयर जारी करने के लिए करार किया।
सिकाल लॉजिस्टिक्स - सिकाल लॉजिस्टिक्स ने सिकाल आयरन ओर टर्मिनल्स में एलऐंडटी इन्फ्रा की 11% हिस्सेदारी खरीदने के लिए करार को मंजूरी दी।
ग्रेफाइट इंडिया - कंपीन ने 2018 की जनवरी-मार्च तिमाही में 453.7 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।
यूको बैंक - बैंक 2018 की जनवरी-मार्च तिमाही में 2,134 करोड़ रुपये के घाटे में रहा।
देना बैंक - आऱबीआई ने देना बैंक पर नये ऋण जारी करने के साथ नयी भर्ती करने पर पाबंदी लगायी।
अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स - अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स को 389.81 करोड़ रुपये के कुल तीन ठेके मिले हैं।
गोदरेज एग्रोवेट - गोदरेज एग्रोवेट ने गोदरेज टायसन फूड्स में हिस्सेदारी 49% से बढ़ा कर 49.90% की।
भारती एयरटेल - रिलायंस जियो ने ऐप्पल वॉच सर्विस पर एयरटेल के खिलाफ शिकायत दर्ज की। (शेयर मंथन, 14 मई 2018)
Add comment