आज सन टीवी (Sun TV) के शेयर में करीब 12% की जबरदस्त उछाल आयी है।
सन टीवी ने शुक्रवार को अपने तिमाही वित्तीय नतीजे घोषित किये थे, जो जानकारों के अनुमान से भी बेहतर रहे। शानदार नतीजों का असर ही आज इसके शेयर पर देखने को मिल रहा है।
गौरततलब है कि सन टीवी ने 2017 की जनवरी-मार्च तिमाही में 235.91 करोड़ रुपये के मुकाबले 2018 की समान अवधि में 23% अधिक 289.76 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया। इस दौरान कंपनी की शुद्ध आमदनी में भी 23% की बढ़त दर्ज की गयी, जो कि 582.50 करोड़ रुपये से बढ़ कर 716.95 करोड़ रुपये रही। वार्षिक आधार पर सन टीवी की ग्राहकी शुल्क (Subscription) आमदनी 241.90 करोड़ रुपये से 28% बढ़ कर 308.84 करोड़ रुपये की हुई, जिसका असर इसके लाभ और आमदनी पर पड़ा।
बीएसई में सन टीवी का शेयर 864.65 के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 900.10 रुपये पर खुला औऱ 977.25 रुपये के एक महीने के ऊपरी स्तर तक उछला। इसके बाद 12.05 बजे के आस-पास यह 102.25 रुपये या 11.83% की जोरदार मजबूती के साथ 966.90 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 14 मई 2018)
Add comment