दूरसंचार विभाग (Department of Telecom) ने टेलीनॉर इंडिया (Telenor India) के देश की सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के साथ विलय को हरी झंडी दिखा दी है।
पिछले सप्ताह शीर्ष अदालत ने दूरसंचार विभाग की उस याचिका को खारिज कर दिया था, जिसमें इसने दोनों कंपनियों से विलय के लिए 1,700 करोड़ रुपये बतौर जमानत राशि जमा करने के लिए कहा था। इस विलय से सात दूरसंचार सर्किलों में एयरटेल की स्पेक्ट्रम स्थिति मजबूत होगी, जिनमें आंध्र प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, गुजरात, यूपी (पूर्व), यूपी (पश्चिम) और असम शामिल हैं।
दूरसंचार विभाग से पहले 08 मार्च को दोनों कंपनियों की विलय योजना को एनसीएलटी ने अपनी सहमति दे दी थी।
बीएसई में भारती एयरटेल का शेयर 385.70 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 389.80 रुपये पर खुला और 393.95 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। शिखर पर पहुँचते ही इसमें गिरावट आनी शुरू हो गयी। 2 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 1.20 रुपये या 0.31% की कमजोरी के साथ 384.50 रुपये पर लेन-देन हो रही है। (शेयर मंथन, 14 मई 2018)
Comments
Both are cheater .