साल दर साल आधार पर 2018 की जनवरी-मार्च तिमाही में प्रमुख एफएमसीजी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever) के शुद्ध मुनाफे में 14.2% की वृद्धि दर्ज की गयी।
2017 की जनवरी-मार्च में 1,183 करोड़ रुपये के मुकाबले 2018 की समान अवधि में 1,351 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। इस दौरान कंपनी की शुद्ध आमदनी 8,773 करोड़ रुपये से 2.5% की बढ़त के साथ 9,003 करोड़ रुपये रहा। गौरतलब है कि कम कच्चे माल की लागत और अन्य खर्चों में गिरावट से कंपनी के तिमाही नतीजे जानकारों के अनुमान से बेहतर रहे हैं।
इसके अलावा कंपनी का एबिटा 24% की वृद्धि के साथ 2,048 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 241 आधार अंक अधिक 22.5% रहा। 11% मात्रा वृद्धि के साथ हिंदुस्तान यूनिलीवर की तुलनीय घरेलू विकास दर (जीएसटी प्रभाव के समायोजित) 16% रही। कंपनी के विभिन्न खंडों पर नजर डालें तो होम केयर में 3.3%, पर्सनल केयर में 13%, खाद्य में 2% और जलपान में 8.4% की वृद्धि दर्ज की गयी। इन कारोबारों में कंपनी की कमायी देखें तो होम केयर आमदनी में 13.2% और जलपान आमदनी में 12.9% की वृद्धि दर्ज की गयी। इसके अलावा कंपनी की अन्य आमदनी 20.5% की वृद्धि के साथ 100 करोड़ रुपये हो गयी।
कल घोषित किये गये अच्छे नतीजों का असर आज हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर पर दिख रहा है। 1,504.95 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 1,526.25 रुपये पर खुलने के बाद करीब पौने 10 बजे यह 20 रुपये या 1.33% की तेजी के साथ 1,524.95 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 15 मई 2018)
Add comment