
वित्तीय आवास कपनी डीएचएफएल (DHFL) ने 3,000 करोड़ रुपये की पूँजी जुटाने की योजना बनायी है।
कंपनी यह रकम गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करके जुटायेगी। इस इश्यू में 9,000 करोड़ रुपये का ओवरसब्सक्रिप्शन बनाये रखने के लिए विकल्प है। डिबेंचर जारी करके प्राप्त पूँजी का इस्तेमाल कंपनी ऋण देने और ब्याज के पुनर्भुगतान तथा पूर्व भुगतान में करेगी।
बीएसई में डीएचएफएल का शेयर 624.90 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले सपाट 624.95 रुपये पर खुला। 632.00 रुपये का ऊपरी स्तर छूने के बाद करीब 12 बजे यह 4.40 रुपये या 0.70% की मजबूती के साथ 629.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 15 मई 2018)
Add comment