हाइब्रिड बीजों की उत्पादन और विक्रेता कावेरी सीड (Kaveri Seed) शेयर वापस खरीदने पर विचार करेगी।
24 मई को कंपनी के निदेशक समूह की बैठक में इक्विटी शेयरों के वापस खरीदने पर विचार किया जायेगा। साथ ही उसी बैठक में कंपनी के तिमाही वित्तीय नतीजों पर चर्चा और घोषणा की जायेगी।
दूसरी तरफ बीएसई में कावेरी सीड का शेयर 503.50 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 511.00 रुपये पर खुल कर 12 बजे के करीब 517.20 रुपये के शिखर तक चढ़ा। करीब 2 बजे कंपनी के शेयरों में 6.50 रुपये या 1.29% की कमजोरी के साथ 510.00 रुपये पर लेन-देन हो रही है। (शेयर मंथन, 15 मई 2018)
Add comment