साल दर साल आधार पर वित्त वर्ष 2017-18 की जनवरी-मार्च तिमाही में कृषि उपकऱण निर्माता एस्कॉर्ट्स (Escorts) के मुनाफे में 89.2% की बढ़त दर्ज की गयी है।
कंपनी ने 2016-17 की समान तिमाही में 59.5 करोड़ रुपये की तुलना में 112.5 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया। इसी दौरान एस्कॉर्ट्स की शुद्ध आमदनी 1,022.3 करोड़ रुपये से 40.5% की वृद्धि के साथ 1,436.1 करोड़ रुपये रही। इसी दौरान कंपनी का एबिटा 133.7% की वृद्धि के साथ 173.8 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 7.3% से सुधर कर 12.1% हो गया।
गौरतलब है कि 2018 की जनवरी-मार्च तिमाही में ही वार्षिक आधार पर कंपनी की ट्रैक्टर बिक्री 57.4% बढ़ कर 23,568 इकाई रही।
उधर बीएसई में एस्कॉर्ट्स का शेयर 958.05 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 968.00 रुपये पर खुला। कारोबार के बीच में इसका सर्वाधिक 970.00 रुपये और न्यूनतम भाव 948.80 रुपये रहा है। करीब पौने 3 बजे कंपनी के शेयरों में हरे निशान में सपाट 958.35 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 17 मई 2018)
Add comment