
भारत की सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल (Bharat Airtel) ने अमेजन इंडिया (Amazon India) से हाथ मिलाया है।
दोनों कंपनियों ने उपभोक्ताओं को 3,399 रुपये की शुरुआती कीमत से सस्ते स्मार्टपोन मुहैया करने के लिए समझौता किया है। करार के मुताबिक उपभोक्ता अमेजन.इन पर 65 से अधिक कंपनियों के 4जी स्मार्टफोन खरीदने पर 2,600 रुपये तक का कैशबैक प्राप्त कर सकेंगे। उपभोक्ताओं को स्मार्टफोन खरीदने के बाद पहले 18 महीनों में एयरटेल का 3,500 रुपये का रीचार्ज करवाने पर 500 रुपये, अगले 18 महीनों में भी 3,500 रुपये का रीचार्ज करवाने पर 1,500 रुपये और फिर इसके बाद के 24 महीनों में 169 रुपये का रीचार्ज करवाने पर तीसरी किश्त के रूप में 600 रुपये का कैशबैक मिलेगा।
बाजार में गिरावट के बीच आज एयरटेल के शेयर में भी कमजोरी का रुख दिख रहा है। 366.55 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले यह 368.50 रुपये पर खुल कर शुरू से ही नीचे गिर रहा है। साढ़े 10 बजे के करीब एयरटेल का शेयर 8.05 रुपये या 2.20% की गिरावट के साथ 358.50 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 18 मई 2018)
Add comment