![](/plugins/content/valaddthis/valaddthis/images/addthis-long.gif)
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) को 2017 की जनवरी-मार्च तिमाही में 591.77 करोड़ रुपये की हानि के मुकाबले 2018 की समान अवधि में तीन गुना से ज्यादा 2,113.51 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।
पीएसयू बैंक के घाटे में जबरदस्त वृद्धि इसकी एनपीए और प्रोविजन बढ़ने के काऱण हुई। साल दर साल आधार पर बैंक की शुद्ध तिमाही एनपीए 367 आधार अंकों की बढ़त के साथ 21.5% और प्रोविजन 106.1% की वृद्धि के साथ 3,971.30 करोड़ रुपये के हो गये।
इसके अलावा बैंक की कुल आमदनी 7,121.05 करोड़ रुपये से % घट कर 6,301.50 करोड़ रुपये और शुद्ध ब्याज आमजनी 12.6% गिर कर 1,499.90 करोड़ रुपये रह गयी, जिससे इसके घाटे में इजाफा हुआ।
बीएसई में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का शेयर कमजोर शुरुआत के बाद हरे निशान में आ गया है। 65.90 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले यह 66.50 रुपये पर खुल कर शुरू में ही लाल निशान में पहुँच गया। सवा 11 बजे के करीब सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का शेयर 0.50 रुपये या 0.76% की वृद्धि के साथ 66.40 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 18 मई 2018)
Add comment