सालाना आधार पर 2018 की जनवरी-मार्च तिमाही में अमारा राजा (Amara Raja) के मुनाफे में 10.7% का इजाफा हुआ।
कंपनी ने 2017 की जनवरी-मार्च तिमाही में 99.19 करोड़ रुपये के मुकाबले 2018 की समान अवधि में 109.80 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। वहीं इसी दौरान अमारा राजा की शुद्ध आमदनी 1,511.93 करोड़ रुपये से 17.6% की बढ़त के साथ 1,580.74 करोड़ रुपये हो गयी गौरतलब है कि कंपनी की आमदनी में वृद्धि पिछली 10 से अधिक तिमाहियों में सर्वाधिक है। लाभ और आमदनी में इजाफे के बावजूद अमारा राजा के नतीजे जानकारों के अनुमान से कमजोर रहे।
वहीं इसका एबिटा 14.3% बढ़ कर 210.73 करोड़ रुपये रहा, मगर कच्चे माल की लागत का खर्च बढ़ने से इसका एबिटा मार्जिन 38 आधार अंक घट कर 13.3% रह गया। बैटरी निर्माता अमारा राजा ने मोटर वाहन क्षेत्र में अच्छी वृद्धि और प्रतिस्थापन माँग से इस क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन किया, मगर मूल्य निर्धारण मोर्चे पर तीखी प्रतिस्पर्धा झेल रहे टेलीकॉम सेक्टर में इसका कारोबार कमजोर रहा।
उधर बीएसई में अमारा राजा का शेयर शुकवार को अंतिम 45 मिनटों में गिरावट के कारण 40.05 रुपये या 4.61% की कमजोरी के साथ 829.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का ऊपरी स्तर 934.95 रुपये और निचला स्तर 665.45 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 19 मई 2018)
Add comment