देश की सबसे बड़ी केबल टीवी सेवा प्रदाता डेन नेटवर्क्स (Den Networks) को 2018 की जनवरी-मार्च तिमाही में 10.03 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ।
इसके मुकाबले पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी 59.86 करोड़ रुपये के घाटे में रही थी। इसी दौरान डेन नेटवर्क्स की कुल आमदनी 328.69 करोड़ रुपये से 2% की गिरावट के साथ 322.74 करोड़ रुपये रह गयी। वहीं कंपनी के वार्षिक नतीजों में इसका शुद्ध घाटा वित्त वर्ष 2016-17 में 187.76 करोड़ रुपये के मुकाबले वित्त वर्ष 2017-18 में 17.11 करोड़ रुपये और वार्षिक आमदनी 1,198.67 करोड़ रुपये की तुलना में 9.7% की बढ़ोतरी के साथ 1,314.98 करोड़ रुपये हो गयी।
डेन नेटवर्क्स का वार्षिक एबिटा 55% सुधर कर 283 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 600 आधार अंक बढ़ कर 22% हो गया। साथ ही डीएएस चरण-3 एआरपीयू (प्रति उपभोक्ता औसत आय) में 30% बढ़त से डेन नेटवर्क्स की केबल सब्सक्रिप्शन आमदनी 22% बढ़ी। गौरतलब है कि डेन नेटवर्क्स 100 शहर नियत लाइन ब्रॉडबैंड योजना शुरू कर रही है, जिससे कंपनी को इसके मौजूदा केबल बाजार में ब्रॉडबैंड विस्तार होने की संभावना है।
उधर बीएसई में डेन नेटवर्क्स का शेयर शुकवार को 1.80 रुपये या 1.78% की गिरावट के साथ 99.20 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का ऊपरी स्तर 149.55 रुपये और निचला स्तर 65.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 19 मई 2018)
Add comment