रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) को महाराष्ट्र में रायगढ़ जिले के नागोथाने पेट्रोकेमिकल परिसर के विस्तार के लिए पर्यावरण संबंधी मंजूरी मिल गयी है।
इस परियोजना के विस्तार के लिए कंपनी करीब 2,338 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी के प्रस्ताव के अनुसार विस्तार में अतिरिक्त भूमि या श्रमशक्ति की जरूरत नहीं पड़ेगी। गौरतलब है कि रिलायंस नागोथाने गाँव में डीबोटलनेकलिंग, कैप्टिव ऊर्जा संयंत्र में ईंधन में परिवर्तन और विस्तार तथा आवासीय टाउनशिप का विस्तार और पुनर्निर्माण के जरिये गैस क्रैकर और डाउनस्ट्रीम संयंत्र स्थापित करेगी।
दूसरी तरफ बीएसई में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 933.40 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 932.00 रुपये पर खुल कर 922.00 रुपये तक गिरा। यह अभी तक के कारोबार में लाल निशान में ही रहा है। 11 बजे के करीब रिलायंस इंडस्ट्रीज 5.60 रुपये या 0.60% की गिरावट के साथ 927.80 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 21 मई 2018)
Add comment