वर्ष दर वर्ष आधार पर डीएलएफ (DLF) के जनवरी-मार्च तिमाही शुद्ध लाभ में 70.5% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी।
कंपनी ने 2017 की जनवरी-मार्च तिमाही में 142.66 करोड़ रुपये के मुकाबले 2018 की समान अवधि में 243.26 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। इस दौरान देश की सबसे प्रमुख रियल एस्टेट की शुद्ध आमदनी 2,225.18 करोड़ रुपये के मुकाबले 38.1% घट कर 1,377.66 करोड़ रुपये रही।
इसके अलावा डीएलएफ का एबिटा सपाट 13.14% और एबिटा मार्जिन 3,287 आधार अंकों की भारी गिरावट के बाद -1% पहुँच गया।
उधर शानदार नतीजों और बाजार में मजबूती के बावजूद डीएलएफ के शेयर में आज गिरावट दिख रही है। बीएसई में डीएलएफ का शेयर 193.90 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज 194.00 रुपये पर खुला है। सुबह 10 बजे यह 5.95 रुपये या 3.07% की कमजोरी के साथ 187.95 रुपये के भाव पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 22 मई 2018)
Add comment